Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम , तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट 07 जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update Today (11-05-2025): उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। प्रदेश में के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना है तो कुछ स्थानों में शुष्क मौसम के बीच तेज धूप खिलने से गर्मी का आलम बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून , नैनीताल सहित तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा मोहकमपुर में 30.2 मिमी , जॉलीग्रांट में 24.8 मिमी , मालदेवता में 22.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के सात जनपदों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। इन जिलों में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज रविवार 11 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है ,वहीं इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार भी हैं। राजधानी के मौसम की बात करें, तो देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा ,नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today (11-05-2025)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें