Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज हल्की बरसात , देखें 9 जिलों में IMD अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today- उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के भीतर सौंग 61.5 मिमी , रामनगर में 5.5 मिमी , डीडीहाट में 5 मिमी ,कनालीछीन में 3 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 5 अक्टूबर को प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। देहरादून ,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,चंपावत , नैनीताल ,टिहरी , बागेश्वर, हरिद्वार,चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
चारधाम यात्रा में उमड़ रहे श्रद्धालु
बारिश का सिलसिला थमने के बाद चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जहां तीर्थयात्रियों की संख्या कम हो गई थी तो वहीं अब बद्रीनाथ धाम में यात्रियों का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद से अब तक 1070 312 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं, जबकि हेमकुंड साहिब में अब तक 180050, केदारनाथ धाम में 1269672 यात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे। गंगोत्री धाम में अब तक 721375 और यमुनोत्री धाम में 63 2037 के छतरी दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। Uttarakhand Weather Update Today,Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें