उत्तराखंड मौसम: पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम का मिजाज , देखें 48 घंटे बारिश- बर्फबारी का यलो अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश बर्फबारी- ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 जनवरी को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश का दौर शुरू होगा। जो कि 26 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी।
24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जिले में बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में इन दो दिन संबंधित जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

- तत्कालिक अलर्ट भी जारी–
देहरादून। राज्य मौसम विभाग ने आज तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. बागेश्वर .नैनीताल.चंपावत. उधम सिंह नगर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में गरज के साथ बरसात होने की संभावना जताई है ।

uttarakhand weather alert



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें