उत्तराखंड मौसम: बारिश और बर्फबारी के आसार , पढ़िए अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पहाड़ी इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। उधर, मैदानी इलाकों में 30 दिसंबर से कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं-गढ़वाल के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। 29 दिसंबर को 2500 मीटर ऊंचे इलाकों में भी बर्फ गिर सकती है। दोनों दिन उत्तराखंड में हल्की बारिश भी संभव है। 30 को बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।
कुमाऊं के मैदानी इलाकों में कोहरा छा सकता है। 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून। मौसम के दूसरे हिमपात ने अन्तराष्ट्रीय विन्टर डैस्टीनेशन एवं स्कींइग केन्द्र औली खूबसूरती के चार चांद लगा दिए हैं इस दूसरे हिमपात से सभी के चेहरे खिल गए है। यहां पहुंचकर जहां पर्यटक बर्फ को देखकर रोमांचित हो रहे हैं तो वहीं पर्यटन कारोबारियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की मार से पिछले 2 साल से जूझ रहा उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय अब इस हिमपात से काफी आनंदित है जिसके चलते औली आगामी 2 फरवरी तक के लिए फुल हो गया है। इन सब के बीच अब भी औली आने वाले पर्यटकों का सिलसिला जारी है। सडक में बर्फ होने के कारण अधिकांश टूरिस्ट पैदल मार्ग से ही औली पहुंच रहे हैं तो वहीं काफी तादात में पर्यटक औली जोशीमठ रोपवे से भी औली पहुंचकर हिमपात का दीदार कर रहे है
उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही मसूरी ,नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी हुई है
मसूरी, चोपता आदि शहरों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद पारा गिरने से प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज बदलते ही बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से मसूरी की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी के बाद अब मसूरी में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें