Uttarakhand Weather: झमाझम बरसात से मौसम सुहाना ,आज सात जिलों में तेज वर्षा IMD अलर्ट
Uttarakhand Weather Update Today- उत्तराखंड में मानसून के बदरा खूब बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, नैनीताल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई वहीं सबसे अधिक वर्षा जॉलीग्रांट में 68.5 मिमी, ऋषिकेश में 44 मिमी सहित कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अलग-अलग स्थानों में अच्छी बारिश रिकार्ड हुई। देहरादून में देर रात झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया वहीं आज भी पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में घने बादल छाए हुए हैं वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश जबकि 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 28 सितंबर को राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत , नैनीताल, बागेश्वर , पौड़ी और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
लगातार बारिश से 98 सड़के बंद
प्रदेश में लगातार बारिश से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। भूस्खलन की वजह से प्रदेश के 11 जिलों में 98 मार्ग बंद हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चमोली जिले में 16 मार्ग बंद हैं। बंद पड़े रास्तों में भी सबसे अधिक ग्रामीण मार्ग हैं। विभाग द्वारा इन अवरुद्ध मार्गों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
मानसून की एक्टिविटी इस महीने रहेगी बरकरार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले दो-तीन दिन मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे बाद बारिश में कमी आने के आसार हैं हालांकि अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर 29 सितंबर तक जारी रहेगा। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें