Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज भारी बरसात से राहत नहीं , देखें कल मौसम कैसा रहेगा ..IMD Update

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक खेत खलियान जलमग्न हो गए हैं। नदी नाले उफान में आने के साथ ही प्रदेश के कई सड़क मार्ग भी बंद हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा नैनीताल , चंपावत , बागेश्वर , पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अन्य जनपदों में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई है।
आज रात भर लगातार बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल आज रात भर भारी बारिश की संभावना है। अगले कुछ घंटे नैनीताल , अल्मोड़ा ,बागेश्वर और चंपावत जिले में भारी से भी अत्यंत भारी बारिश की संभावना है वहीं अन्य जनपदों में भी झमाझम बारिश का दौर रात भर जारी रहेगा।
कल 14 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 14 सितंबर शनिवार को मैदानी इलाकों में बारिश में कमी आएगी। वहीं राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 सितंबर को राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

15 से 17 सितंबर तक का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 15 सितंबर से 17 सितंबर तक राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर सहित मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें