Uttarakhand Weather: मसूरी- नैनीताल में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, आज इन जिलों में येलो अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले सप्ताह तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है उससे पहले ही राज्य के पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर सरोवर नगरी नैनीताल , पहाड़ों की रानी मसूरी , पिथौरागढ़ ,लैंसडाउन सहित तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के आठ पर्वतीय जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में भी आंशिक बादल के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 22 जून शनिवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर , अल्मोड़ा पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तीव्र बौछार भी पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। वही देहरादून ,उधम सिंह नगर ,हरिद्वार , नैनीताल जिले में आंशिक बादल के साथ ही बिजली चमकने की संभावना जताई गई है वहीं कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने और बूंदाबांदी की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा है।
24 जून के बाद बारिश में तेजी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले 24 घंटे मौसम में कोई बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया 24 जून के बाद मौसम में बड़े बदलाव के आसार रहेंगे। जिसको लेकर राज्य के सभी जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
नैनीताल और मसूरी में मौसम हुआ सुहावना
सरोवर नगरी नैनीताल और पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरूवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और मसूरी ममें बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई व मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और लोगों ने जमकर बारिश का आनंद लेते हुए नजर आये। गौरतलाप है कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है सभी लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं परंतु कुछ समय से पहाड़ों में भी गर्मी का असर देखा जा रहा था परंतु कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिसको लेकर वह मसूरी और नैनीताल आए थे और मसूरी में भी उनको बारिश का दीदार हो गया जिससे मौसम काफी सुहावना है जिसका वह जमकर आनंद ले रहे हैं।
ऋषिकेश: आंधी तूफान से चलती कार पर गिरा पेड़
देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई। पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से काटकर साइड किया। जिसके बाद ट्रैफिक नॉर्मल हुआ।
गुरुवार को अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा। तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कर के ऊपर जा गिरा। पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की तोड़कर नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक पेड़ गिरने से बाधित हो गया। जिससे कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक की लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड और वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी विभागों ने आपसी सामंजस्य स्थापित कर पेड़ को काटकर सड़क से किनारे किया। तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हुआ। जानकारी के मुताबिक कार देहरादून से पौड़ी जा रही थी। कार सवारों को मामूली खरोच आई है। बताया गया कि पेड़ करीब 70 साल पुराना रहा होगा और यह पेड़ छाल का है।
Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें