Uttarakhand Weather: मौसम विभाग से बड़ी अपडेट किसान भाइयों के लिए ,इन दिनों बिगड़ेगा मौसम

IMD: उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम. बारिश का अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से किसान भाइयों के लिए मौसम की महत्वपूर्ण अपडेट आई है। वर्तमान में रबी की फसलें गेहूं ,जौ ,सरसों , मटर ,चना आदि की कटाई का दौर चल रहा है ऐसे में किसान भाइयों की नजरे मौसम पर टिकी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान पर नजर डालें तो फिलहाल उत्तराखंड राज्य में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है ,जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। आईए देखते हैं अगले कुछ दिन कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में आज 6 अप्रैल रविवार और कल 7 अप्रैल सोमवार को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है , प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है।वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
वहीं 8 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के पांच जिलों चमोली , उत्तरकाशी , पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
9 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के आठ जिलों उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर , चंपावत , नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
10 और 11 तारीख को प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि इन दो दिन पर्वतीय इलाकों में अधिकांश जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने के साथ ही जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे। उन्होंने बताया उसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें