उत्तराखंड: मौसम ने ली करवट , आसमान में छाए घने बादल- इन जनपदों में बने बारिश के आसार

- मौसम विभाग ने किया 4 और 5 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट , देहरादून समेत राज्य के कई जनपदों में बदला मौसम का मिजाज ,आसमान में छाए काले घने बादल गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार।
उत्तराखंड में तपती गरमी से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में बारिश ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चकमने, तीव्र बौछार और तेज हवाओं का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिलहाल सही साबित होते हुए दिखाई दे रही है
पांच पहाड़ी जिलों समेत मैदानी इलाकों में गर्जना के साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून में भी मौसम के तेवर बदले नजर आ रहे है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विज्ञान के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, चार मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है। बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही मैदानों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है।
पहाड़ में बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा
बहरहाल उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का असर मैदानी इलाकों पर पड़ने की संभावना है और मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें