Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच 48 घंटे हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट , रखें यह सावधानी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी भी बेहाल हो चुके हैं। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में आज तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
आठ जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर , नैनीताल ,हरिद्वार जिले के अलावा टिहरी ,पौड़ी , अल्मोड़ा , देहरादून और चंपावत जिले के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे यानी 14 और 15 जून को हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि राज्य के शेष जनपदों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन सभी जनपदों में अगले 48 घंटे हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में फिलहाल अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं है उन्होंने बताया तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। उन्होंने बताया फिलहाल 16 जून तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं है।
एडवाइजरी जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक घरों में रहकर लू से बचाव की सलाह दी है। Uttarakhand Weather Update Uttarakhand Heat Wave Orenge Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें