उत्तराखंड मौसम: भारी बारिश का असर ..इन दो पहाड़ी जिलों में भी छुट्टी घोषित
सोमवार 08 जुलाई 2024 को दो पर्वतीय जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में छुट्टी का आदेश जारी
चंपावत जिले में छुट्टी घोषित
चंपावत – जनपद में दिनांक 5 से 7 जुलाई तक हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडे ने सोमवार 08 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
पिथौरागढ़ जिले में छुट्टी घोषित
पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जनपद है। मानसून अवधि 2024 में समस्त विभागीय अधिकारियों के परस्पर समन्वय एवं सामूहिक उत्तरदायित्व से ही आपदा प्रबन्धन कार्यों का त्वरित / प्रभावी ढंग से निष्पादन सुनिश्चित हो सकता है।
उक्त के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह मानसून अवधि में अधोहस्ताक्षरी की पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगें तधा इस दौरान सामान्य अवकाश हेतु विचार नहीं किया जायेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति से ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति होगी। विभागीय अधिकारी उक्तानुसार अपने अधीनस्थ कार्मिकों के सम्बन्ध में भी अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 08.07.2024 (सोमवार) को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें