उत्तराखंड – मौसम तात्कालिक, अगले तीन घंटे तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए अगले तीन घंटे का तात्कालिक यलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने आज वृहस्पतिवार की शाम से अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार राज्य के कई जनपदों में तेज बारिश , वज्रपात और गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना जताई है।
प्रभावित जनपदों में ये क्षेत्र शामिल हैं:
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी गढ़वाल।
संभावित प्रभावित स्थानों के नाम:
मसूरी, धनोल्टी, सुधोवाला, शासपुर, लच्छीवाला, डोईवाला, कपकोट, मुनस्यारी, कौसानी, द्वाराहाट, गंगोलीहाट, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रानीखेत सहित आसपास के क्षेत्र।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ-साथ तीव्र वर्षा और घने बादलों के कारण दृश्यता कम हो सकती है।
अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है।
सावधानी बरतने की अपील:
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मुख्यमंत्री ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। देहरादून और मसूरी में गुरुवार को 130 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदियों-नालों के उफान पर आने से निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
देहरादून के रायपुर क्षेत्र के किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने अधिकारियों को ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने, चेतावनी बोर्ड लगाने और आपदा रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए चौकसी बरतने को कहा। उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला और पार्षद अभिषेक पंत मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें