Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में आज से 15 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम , देखें Latest Weather Report
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 15 जुलाई तक बड़ी अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान पर आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के 07 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 11 जुलाई बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ ,उधमसिंह नगर पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
15 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार-पांच दिन तक आमतौर पर सामान्य बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 15 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की कोई बड़ी एक्टिविटी नहीं होने जा रही है। उन्होंने बताया 11 और 12 जुलाई को राज्य के अलग-अलग स्थान में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं एक से दो दौर की तीव्र बौछार की संभावना है।
निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है। ऐसे में उत्तराखंड के अदरूनी इलाकों में कुछ जगह पर एक घंटे की भारी बारिश होने के आसार है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश होगी।
तापमान की स्थिति
बुधवार को देहरादून में धूप छाई रहने से उमस रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.2 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.1, मुक्तेश्वर में 25 और न्यू टिहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें