उत्तराखंड मौसम: भारी बारिश से यहां भूस्खलन , मकान टूटे , दो लोग घायल , तत्कालिक IMD अलर्ट जारी.video

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है ,राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण भूस्खलन होने से बार-बार मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं, वहीं पहाड़ दरकने से लोगों की जान पर खतरा भी मंडरा रहा है। इसी तरह टिहरी जिले के देवप्रयाग में पहाड़ से भूस्खलन हुआ है, भूस्खलन का भयावह वीडियो भी सामने आया है।
संगम नगरी देवप्रयाग में भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन हुआ, संगम क्षेत्र से सटे पौड़ी बाह बाजार में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। वहीं पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है ,घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया, घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।
सोमवार को देवप्रयाग के बहा बाजार क्षेत्र में स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक हुए भूस्खलन से हड़कंप मच गया। पर्वत का एक हिस्सा दरकने से भारी-भरकम बोल्डर तेजी से नीचे आ गिरे, जिससे कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा और दो व्यक्ति घायल हो गए।
भूस्खलन के कारण विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के समय पनीलाल घर के अंदर मौजूद थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बोल्डरों की चपेट में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी आ गए, जबकि कई बिजली के खंभे टूटने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता तो जानमाल का नुकसान और भी अधिक हो सकता था।
मौसम का तात्कालिक अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के देहरादून ,बागेश्वर और नैनीताल जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज 14 जुलाई की शाम 6:00 जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में अगले तीन घटे कहीं-कहीं भारी बारिश ,आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है इस जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल 15 जुलाई को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें