उत्तराखंड मौसम – भारी बारिश का असर,12 जिलों में आज स्कूल बंद, चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र में प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। आज राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के नैनीताल , उधम सिंह नगर , टिहरी गढ़वाल ,पौड़ी गढ़वाल ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग चमोली,अल्मोड़ा ,बागेश्वर , उत्तरकाशी , पिथौरागढ़ जनपदों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। आज 02 सितंबर मंगलवार को प्रदेश के इन सभी 12 जिलों के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून जिले में भी स्कूलों में अवकाश घोषित
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को जारी अद्यतन मौसम फॉरकास्ट के अनुसार दिनांक 02 सितम्बर, 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानो में भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का “रेड” अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन / त्वरित बाढ़ सम्भावना बढ़ जाती है ।
जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 02.09.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 02.09. 2025 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे ।
यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र / छात्राओं अपितु विद्यालय के अध्यापकों / कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा। तद्नुसार अनुपालन सुनिश्चित हो ।
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 05 सितंबर तक स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितम्बर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि वर्तमान में सड़क मार्गों की मरम्मत और सफाई का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। हालांकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में यात्रा जारी रखना यात्रियों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। इसी कारण प्रशासन ने यात्रा पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला लिया है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्राओं को दोबारा प्रारंभ किया जाएगा।
प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा यात्रा संबंधी सटीक जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से नियमित संपर्क करते रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें