Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में आज और कल भारी बारिश यलो अलर्ट , देखें जिलेवार

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने से लगातार बारिश का दौर जारी है पिछले 24 घंटे में देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई वहीं कुमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में बारिश थमने से दोपहर बाद उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज और कल यानि अगले 48 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना है। विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में 28 और 29 जुलाई को वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 28 जुलाई रविवार को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल , अल्मोड़ा , चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर, टिहरी और पौड़ी जिले जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कहीं कहीं तेज बारिश के कई दौर होने की संभावना है।
कल का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल सोमवार 29 जुलाई को पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी 13 जिलों में वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे मानसून की एक्टिविटी तेज रहेगी उन्होंने बताया 28 जुलाई को पर्वतीय इलाकों में जबकि 29 जुलाई को मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया अगले 48 घंटे राज्य के जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
टिहरी और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से तबाही
उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आकर टिहरी के तोली गांव में एक मां-बेटी की मौत हो गई जबकि टिहरी के तीनगढ़ गांव में हुए भूस्खलन की चपेट में 15 मकान आ गए। गनीमत रही कि हालात को देखते हुए प्रशासन ने इस गांव के घरों को सुबह के समय ही खाली करा दिया था। जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया।
वहीं उत्तरकाशी के भंगेली में गुणगा गांव में अतिवृष्टि के कारण संपर्क मार्ग, दो पुलिया और पेयजल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। खेतों में हुए कटान की वजह से काफी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली की गर्जन हुई और अतिवृष्टि के कारण एक छोटे नाले ने नदी का रूप ले लिया। जिससे गांव की परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें