Uttarakhand- मौसम में घने कोहरे- कोल्ड डे अलर्ट , कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश आदेश जारी
30 दिसंबर मंगलवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
Haridwar News- शीतलहर और घने कोहरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम चेतावनी के तहत जनपद हरिद्वार में 30 दिसंबर 2025 को शीत दिवस और घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।

30 दिसंबर मंगलवार को हरिद्वार जिले के स्कूल- आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित
प्रभारी जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय शीतकालीन आपदा की स्थिति के अंतर्गत लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
जिलाधिकारी कार्यालय ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों या संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


