Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में इस दिन बदलेगा मौसम , झमाझम बरसात के साथ होगा हिमपात

Dehradun, Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड राज्य में पिछले लंबे समय से मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। सर्द हवाओं के साथ पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
इस बीच मौसम विभाग ने चार जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक राज्य के देहरादून, पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र में उथला घना छाए रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि घना कोहरा के चलते यातायात में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। कहीं-कहीं सड़क यातायात टकराव की स्थिति के अलावा कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग अटैक ऑफ को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत तथा नैनीताल में कुछ जगहों पर पाला गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 जनवरी को ऊधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में घना कोहरा छाने से परेशानी हो सकती है।
9 जनवरी से बदलेगा मौसम ,होगी झमाझम बारिश-हिमपात
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में नौ जनवरी से मौसम बदलने के आसार हैं। प्रदेशभर में नौ जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 9 एवं 10 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। प्रदेशभर में लंबे समय से बारिश एवं बर्फबारी नहीं होने से फसलों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
मैदान में पांच दिन कोहरे का येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में अगले पांच दिन तापमान सामान्य बना रहेगा। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 22.5 एवं न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यूएसनगर और हरिद्वार में पांच दिन कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी के मैदानी इलाकों में भी सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है। Uttarakhand Weather Update, Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें