उत्तराखंड मौसम अलर्ट: इस जिले में भी कल छुट्टी , सभी स्कूल- आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का आदेश जारी

Uttarakhand Weather Update School Holiday News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के तमाम जनपदों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र में 23 अगस्त शनिवार को प्रदेश के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत पिथौरागढ़ जिले में स्कूलों में छुट्टी के आदेश के बाद अब बागेश्वर जिले में भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी हो गया है।
बागेश्वर जिले में भी कल स्कूलों में छुट्टी घोषित
बागेश्वर। जनपद में गतिमान वर्षा के मध्येनजर किसी भी संभावित आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 23 अगस्त 2025 (शनिवार) को अवकाश रहेगा।

यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बागेश्वर उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करायेगें।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें