उत्तराखंड मौसम अलर्ट: भारी बरसात के चलते इन दो पर्वतीय जिलों में छुट्टी घोषित
4 जून वृहस्पतिवार को 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
चंपावत जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित
Champawat News – मौसम विभाग की ओर से 04 जुलाई गुरूवार को कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए 04 जुलाई को चंपावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं ।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आमजन से यात्रा से बचने की अपील करते हुए कहा की आवश्यक होने पर ही यात्रा करें,और सुरक्षा बरतें।
बागेश्वर जिले के स्कूलों में भी अवकाश घोषित
बागेश्वर। 3 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम अनुराधा पाल ने जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया है।
Uttarakhand Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें