उत्तराखंड- मौसम का तत्कालिक अलर्ट जारी , इन जनपदों में बरसेंगे बादल होगा हिमपात

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए मौसम का तत्कालीन अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी 3 घंटे के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों के कुछ स्थानों और कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की से मध्यम वर्षा व 2500 मीटर से अधिक ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा राज्य के देहरादून ,टिहरी ,उत्तरकाशी और हरिद्वार जनपदों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

आज का मौसम– ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी ,इन जनपदों में भारी बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार पड़ने का यलो अलर्ट जारी है। 30 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य्म बारिश होगी। 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। Uttarakhand Weather
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें