उत्तराखंड मौसम: 48 घंटे कोहरे- शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट , बढ़ेगा ठंड का प्रकोप , देखें मौसम पूर्वानुमान

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 31दिसंबर तक राज्य में बारिश के आसार नहीं है , वहीं राज्य में अगले 48 घंटे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल राज्य के मैदानी इलाकों विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है शीतलहर के चलते कहीं कहीं कोल्ड डे की संभावना भी रहेगी।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी 27 और 28 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी कर तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए हैं तथा बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है। तथा साथ ही वाहन चलाते समय घने कोहरे के चलते विशेष सावधानी बरतने को भी कहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दून व आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है दोपहर में मौसम साफ रहेगा अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री बने रहने की संभावना है। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें