Uttarakhand- मौसम में भारी बारिश की चेतावनी , कल सात जिलों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के तेवर तल्ख बने हुए हैं। प्रदेश के अधिकांश से हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 अगस्त के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के चेतावनी को देखते हुए अब तक 07 जिलों के स्कूलों में मंगलवार 5 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
भारी बारिश के अलर्ट के चलते उत्तराखंड के देहरादून , उधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी , टिहरी ,बागेश्वर और चंपावत जिलों के निजी व सरकारी स्कूलों को पांच अगस्त को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तराखंड के देहरादून ,हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत , बागेश्वर व पौड़ी और टिहरी जिलों में भारी बारिश के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारियों ने अलग अलग, त्वरित और सख्त कदम उठाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ऑरेंज और येलो अलर्ट के बाद, 5 अगस्त 2025 को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह निर्णय मौसम विभाग की 4 और 5 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं आयोजित करने वाले विद्यालय खुले रहेंगे और परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी।
हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अवकाश आदेश का उल्लंघन करने वाली किसी भी शैक्षणिक संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कदम मानसून की विकट परिस्थितियों में भूस्खलन, जलभराव और अन्य आपदाओं से बचाव के लिए उठाया गया है। इन जिलों में हाल ही में भारी बारिश के कारण सड़क अवरोध और जलभराव की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन और सतर्क हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें