उत्तराखंड- (सावधान) इन जिलों में पांच दिन बहुत भारी बारिश की चेतावनी , देखें weather update

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी से भारी वर्षा की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 जुलाई से 5 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के जनपदों में बारिश का प्रभाव अधिक रहने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert
आज शनिवार दोपहर 1:00 बजे मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौस पूर्वानुमान के मुताबिक 1 जुलाई से 5 जुलाई तक राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर 5 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं से जनपदों में गरज चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चार और 5 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र के अलावा देहरादून टिहरी पौड़ी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर कई दौर का यलो जारी किया गया है। uttarakhand weather alert

मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा बरसात की तेज दौर होने के साथ भारी वर्षा होने के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क यातायात मार्ग में अवरोध भी उत्पन्न हो सकता है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि भी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने नदी नालों के समीप रहने वालों को सतर्कता बरतने तथा आकाशीय बिजली के दौरान बिजली से संचालन हो रही वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें