Uttarakhand: मधुमक्खी के हमले से घबराए ग्रामीण की मौत , परिवार में मचा कोहराम
Villager dies due to fear of bee attack ,Champawat News: चंपावत जिले के टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले से घबराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का अंदेशा है कि मधुमक्खियों के हमले से घबराकर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। उन्हें एक साल पहले दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि चिकित्सकों को मृतक के शरीर में मधुमक्खी का एक भी डंक नहीं मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मूल रूप से पिथौरागढ़ के भौड़ी गांव और हाल मनिहारगोठ निवासी 50 वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भोपाल दत्त तिवारी पिथौरागढ़ चुंगी के पास ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने नरेश चंद्र को बमुश्किल मधुमक्खियों के झुंड से बचा कर अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ जितेंद्र जोशी ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर में कहीं भी मधुमक्खियों का डंक नहीं था। अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का पता चलेगी।
प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर मृतक के बड़े भाई सुरेश तिवारी ने बताया कि नरेश को एक साल पहले ही दिल का दौरा पड़ा था। वह ब्लड प्रेशर की दवाएं भी लेते थे। परिजनों ने आशंका जताई कि मधुमक्खियों के हमले की घबराहट में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें