उत्तराखंड – विजिलेंस ने एलआईयू के दरोगा और सिपाही को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर मांगी गई थी दो हजार की रिश्वत
नैनीताल। विजिलेंस टीम ने रामनगर में एलआईयू के दरोगा व हेड कांस्टेबल को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी।
दरअसल, शिकायतकर्ता ने 18 जुलाई को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था, मेरा पासपोर्ट बनना है जिसका सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी द्वारा मुझसे 2,500/- रूपये रिश्वत की मांग की है। शिकायतकर्ता 19 जुलाई को पुनः उपनिरीक्षक से मिलने गया जहां उनसे 2000/- रूपये रिश्वत देने को कहा गया।
उक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज 20 जुलाई को अभिसूचना इकाई, रामनगर जनपद नैनीताल में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी, निवासी म.नं.-04, छठी मंजिल आस्थान कॉलोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर चन्द नि. ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर हॉल निवासी टेढ़ा रोड रामनगर को शिकायतकर्ता से 2,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और दोनों के घरों की तलाशी ली जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें