उत्तराखंड अपडेट (हादसा): चंबा- धरासू हाईवे पर बोलेरो वाहन दुर्घटना , सभी छह मृतकों की हुई शिनाख्त

टिहरी गढ़वाल। चंबा- धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर एक बोलेरो वाहन कोटीगाड़ के समीप खाई में गिर गई। बोलेरो मे सवार 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार दोपहर बोलेरो गाड़ी चंबा से उत्तरकाशी जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई खाई में गिरते वक्त बोलेरो गाड़ी में आग लग गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है।
मृतक के नाम
1-आशीष (35 वर्ष) पुत्र प्रेम दास निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)
2- प्रदीप दास (47 वर्ष) पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना पश्चिम बंगाल।
3- नीलेश भुनिया (23 वर्ष) पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, वेस्ट बंगाल।
4- मदन मोहन भूनिया ( 61 वर्ष) पुत्र हरिपद भूनिया निवासी-19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, वेस्ट बंगाल।
5- झुमुर भूनिया (59 वर्ष) पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, वेस्ट बंगाल।
6- देवमाल्या देव नाथ (43 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें