उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार ,एक की मौत ,दो गंभीर घायल

पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे।यह घटना थाना थलीसैण जोगिमणी मोटर मार्ग बीरोंखाल के पास हुई जहां वाहन संख्या यूके 12सी- 7126 सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शुक्रवार को कोटद्वार में बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को 108 सेवा से बैजरो अस्पताल ले जाया गया।
घायलों में प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल व अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।
घटना में मृतक तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम में कोहराम मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें