Uttarakhand- बेकाबू होकर सड़क पर पलटी बस , दो लोगों की मौत , 12 घायल

पुलिस – एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 घायलों हो गए। पुलिस – एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ सेवा की एक बस आज सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। बस में लगभग 22 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गयी। जिसमें सभी यात्री बस के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से निकाल कर, घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी, चंबा दिलबर नेगी के नेतृत्व में पुलिस – एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को रेस्क्यू कर, अस्पताल भेजा गया है।
मृतकों की पहचान बस चालक वीरेंद्र सिंह नेगी (35), निवासी लुंगी शुलियांधार, चंबा और यात्री सुखदेव मथानी (22), पुत्र नागेंद्र मथानी, ग्राम बजिंगा घोपड़धार, घनसाली के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायलों में रीना देवी (40) पत्नी दिनेश, प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण, अमन रावत (21), आशा देवी, बचनी देवी (60), संसार सिंह पंवार (51), लक्ष्मी देवी (50), समीर सिंह (45), कुशल सिंह, कुसुम, बिजेंद्र प्रसाद (52), रघुवीर सिंह (64), रीमिता राणा (30), धन बहादुर (53), राजी देवी, सुनील नौटियाल (बस परिचालक), सुमित विष्ट, विनोद सिंह और गुलसन शामिल हैं। इनमें से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज रामपुर खाड़ी अस्पताल में चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें