Uttarakhand: पांच तंमचे और जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पांच तंमचे और जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने काशीपुर में अवैध हथियारों के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास पास तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं बताया जा रहा है आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्राप्त समाचार के मुताबिक काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नावेद उर्फ आलम पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान तथा मौ जावेद पुत्र रिसाल अहमद चिल्किया निवासी थाना रामनगर निवासी को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के कब्जे से 315 बोर के पांच तमंचे तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों लोग इन तमंचों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ला रहे थे अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों अपराधी पूर्व में भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह तथा एसओजी काशीपुर टीम के प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल दीपक कठैत तथा विनय कुमार शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें