उत्तराखंड(दुखद): पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
- मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी महिला , घटना से गांव में मातम
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते राथीं गांव में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के चलते एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई महिला मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर है।
प्राप्त शनिवार समाचार के मुताबिक शनिवार को यहां रांथी गांव निवासी कमला धामी (27) मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई। इसी बीच पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी महिलाओं ने घटना की सूचना स्वजन व ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर सीएचसी धारचूला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौप दिया है। घटना से मृतका के स्वजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर है
मृतका का पति कमान सिंह भेड़ों के साथ दारमा घाटी के बुग्यालों में गया है। मृतका के तीन मासूम बच्चे हैं। प्रधान माया दुग्ताल ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें