उत्तराखंड दुखद : पहाड़ में घास लेने गई महिला खाई में गिरी , SDRF ने बरामद किया शव video

Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आई है जिले के सीरी धोन्तरी गांव में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि धोन्तरी गांव में एक महिला घास लेने जंगल मे गयी थी परन्तु देर रात्रि होने पर भी घर नही लौटी है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दुर्गेश रतूडी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर रात्रि तक अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच एसडीआरएफ टीम द्वारा गहन सर्च करते हुए पहाड़ी से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी महिला के शव को ढूंढ निकाला गया। महिला घास काटने जंगल मे गई हुई थी और घास काटते समय संभवतः पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से महिला की मृत्यु हो गयी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतका अनिता राणा पत्नी विजय सिंह राणा, उम्र- 30 वर्ष, श्री गांव, उत्तरकाशी की रहने वाली थी। एसडीआरएफ टीम में
दुर्गेश रतूडी,प्रदीप पंवार,जसवेंद्र सिंह, संदीप मिश्रा, श्रीकांत सिंह, जीवन सिंह, सुलेमान त्यागी, अशोक कुमार शामिल थे। उत्तरकाशी न्यूज



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें