उत्तराखंड- (दुखद): यहां नदी में डूब गया घर का इकलौता चिराग , स्वजनों में मचा कोहराम

- पुलिस- एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी से निकाला शव
बागेश्वर। उत्तराखंड के नदी -नालों में आए दिन डूबने के समाचार मिल रहे हैं उसके बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप अकाल मौत की घटनाएं सामने आ रही है।
इसी क्रम में बागेश्वर जिले से आज दुखद खबर सामने आई है यहां सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बृहस्पतिवार की सांय ग्वाड़ निवासी 15 वर्षीय सौरभ , 16 वर्षीय रोहित और 18 वर्षीय प्रदीप नहाने के लिए निकले। वह झटक्वाली के समीप सरयू नदी में कूद गए। सौरभ और रोहित डूबने लगे। प्रदीप ने रोहित को तत्काल निकाल लिया। लेकिन सौरभ को वह नहीं बचा सका। उसने घटना की सूचना तत्काल आसपास के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में रेस्क्यू अभियान चलाकर सौरभ पुत्र अर्जुन सिंह का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है सौरभ घर का इकलौता चिराग था घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें