उत्तराखंड हादसा- खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो घायल ,SDRF ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

देहरादून। ऋषिकेश से यमकेश्वर जाते समय यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त घटना क्रम के मुताबिक दिनाँक 28 सितम्बर 2022 की देर रात्रि थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ऋषिकेश से यमकेश्वर जाते समय यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उक्त वाहन जो कि गहरी खाई में गिरा हुआ था, में सवार 02 लोगों को तत्काल स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।
घायलों का विवरण:-
1- संजय सिंह पुत्र मनमोहन सिंह उम्र – 32 बिगरुखाल
2- गौरव पंवार पुत्र विंनोद कुमार उम्र 34 नीलकंठ तोली
रेस्क्यू टीम:-
- निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण
- आ0 मातबर सिंह
- आ0 किशोर कुमार
- आ0 सुमित नेगी
- आ0 अजीत
- आ0 अमित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें