Uttarakhand: बाघ ने यहां महिला को बनाया निवाला , इलाके में दहशत

घटना के बाद मृतक महिला के परिवार में मचा कोहराम
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से मानव- वन्यजीव संघर्ष की एक और दुखद घटना सामने आ रही है , जिले के नैनीडांडा अंतर्गत जमुण गांव में बाघ ने हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार रात की है , बताया जा रहा है महिला घरेलू कार्य कर रही थी कि अचानक घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिज़र्व से सटे गांव जमुण में बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया , जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इलाके में दहशत
महिला की पहचान गुड्डी देवी (55) पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है. मृतका का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है , सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ,घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
विधायक ने जताया दुख
घटना पर लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ,विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मन बहुत व्यथित है। विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कॉर्बेट पार्क से सटे ग्राम जमुण में बाघ ने पुन: एक महिला को निवाला बनाया है। उन्होंने संबंधित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क के निदेशक को सहायता एवं सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें