उत्तराखंड: यहां गंगा में डूबे तीन पर्यटक , एक की मौत दो लापता
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां गुजरात से आए एक ही परिवार के 3 लोग गंगा में डूब गए।
सोमवार की शाम थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा और हेंवल नदी के संगम स्थल फूलचट्टी में गुजरात से आए परिवार के तीन सदस्य (पिता, बेटी और नानी) गंगा में डूब गए। हादसा गंगा में आचमन करने के दौरान हुआ। तीनों को गंगा में डूबता देख परिवार के अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची एडीआरएफ, लक्ष्मण झूला पुलिस और जल पुलिस ने आनन फानन बचाव अभियान शुरू किया, जिनमें पुलिस ने एक महिला का शव बरामद कर लिया है , जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया है कि गुजरात के राजकोट से एक परिवार के छह सदस्य ऋषिकेश घूमने आए थे। नीलकंठ मंदिर दर्शन करने के बाद सभी लोग फूलचट्टी की ओर घूमने चले गए। परिवार के सभी लोग गंगा में आचमन करने रहे थे कि तभी सोनल (18) पुत्री अनिलभाई निवासी प्रेम कालोनी, गांधीग्राम थाना, राजकोट गुजराज का पैर फिसल गया। जिससे बचाने के चक्कर में उसके पिता अनिलभाई (42) पुत्र धीरुभाई और नानी तरुवेन (52) धर्मपत्नी रमेश पटी भी गंगा के तेज बहाव में बह गए। तीनों के गंगा में बहने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर पुलिस ने देर शाम एक महिला का शव बरामद किया पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान तरुवेन (52 वर्ष) पत्नी रमेश निवासी प्रेस कालोनी जामनगर गांधीग्राम गुजरात के रूप में की गई है। इनके साथ गंगा में डूबे अनिल (42 वर्ष) पुत्र धीरू भारती निवासी पुलिस चौकी डेम ग्राम मोजनिया राजकोट गुजरात और उनकी पुत्री सोनल 18 वर्ष का अब तक पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें