Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत , परिजनों में मचा कोहराम
हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा
हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
Haridwar News- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां हरिद्वार -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव कब्जे में लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार देर रात तब हुई जब वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी (निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी) अपने मित्र रहमान (निवासी अलीपुर, बहादराबाद) के साथ देहरादून से एक फंक्शन से लौट रहे थे। प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर, जहां हाईवे का मरम्मत कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है देर रात भी मजदूर फ्लाईओवर की मरम्मत कर रहे थे। मशीन चलाने के लिए हाईवे पर किनारे एक जनरेटर भी रखा था ,रात को मजदूर मरम्मत का कार्य कर ही रहे थे कि तभी देहरादून से हरिद्वार की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने किनारे की तरफ खड़े जनरेटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में जनरेटर के किनारे खड़े दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए।
इस भीषण टक्कर के कारण, कार चला रहे अर्पित सैनी और मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय निवासी बंगाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर, आनद सिंह (निवासी पश्चिम बंगाल), को तत्काल एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों के उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
इस हादसे में कार सवार रहमान को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


