उत्तराखंड: बिंदुखत्ता गांव के इस छात्र का शिकागो में होगा सम्मान , अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने किया आंमत्रित
- कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य की लिखी पुस्तक “कुपोषण” से प्रभावित हुई अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
- छात्र को किया आमंत्रित ,शिकागो में आदित्य को अवार्ड देकर सम्मानित करेगीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र बिंदुखत्ता के दसवीं के छात्र ने दिखा दिया प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है
एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिन्दुखत्ता- लालकुआं में पढ़ने वाले विद्यार्थी आदित्य कुमार ने विषम परिस्थितियों में एक ऐसा अभिप्रेरणा से युक्त कार्य किया जिसके बारे में हमें गहन अध्ययन , मनन और चिंतन करना पड़ता है । विद्यालय की कक्षा दसवीं के इस छात्र के द्वारा इस छोटी सी आयु में एक पुस्तक लिखी गई जिसका शीर्षक है “कुपोषण” जिसे द लिटरिटी काउन्सलिंग मथुरा के द्वारा प्रकाशित किया गया ।
यह पुस्तक इस कारण से भी चर्चा में है कि सात समुंदर पार इस छात्र को सम्मानित करने के लिए अमरीका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुद छात्र को स्वयं के व्यय पर अमेरिका में आमंत्रित किया है। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद 11 अप्रैल 2022 को अमेरिका की उपराष्ट्रपति श्रीमती कमला हैरिस ने छात्र आदित्य के साथ ऑनलाइन माध्यम तथा सोसल मीडिया के माध्यम से एक कॉन्फ्रेंस की । उसके बाद उन्होंने 3 जून को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से बात करके छात्र आदित्य को 27 जून को अमेरिका के शिकागो में अवार्ड देकर सम्मानित करने के लिए स्वयं के द्वारा आवागमन की व्यवस्था करके आमन्त्रित किया हैं।
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह नैनवाल , प्रधानाचार्या किरण नैनवाल समस्त अध्यापकों , अध्यापिकाओं तथा छात्रों ने आदित्य को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी इससे अभिप्रेरित होकर जीवन के लक्ष्य को सुन्दर और परिश्रम द्वारा सुगम बनाने का प्रण लिया।
यूपी का मूल निवासी है आदित्य
लालकुआं। आदित्य कुमार पुत्र मैकाले बाबू मूलतः उत्तर प्रदेश के आगरा में टुंडला विकासखण्ड के दिनावुली गांव के मूल निवासी वर्तमान में पुरानाखत्ता लालकुआं में रहता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें