Uttarakhand: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी यूकेएसएससी की यह परीक्षा , परीक्षा केंद्रों में धारा 163 लागू

डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Bageshwar News- कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में 07 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 2589 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार 19 जनवरी को कनिष्ठ सहायक संवर्ग की भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में फर्नीचर, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय के साथ ही उचित पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य सामाग्री न ले जा पाये, अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम बनाया जाय, जिसमें उनका सामान रखा जाय। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर होने से पूर्व व पेपर समाप्त होने पर तैनाती बनाने के निर्देश दिये। कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी बनाये रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोषागार से पेपर ले जाते समय पूरी पुलिस बल भी तैनात रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी में तैनात कार्मिकों और परीक्षार्थी के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
बता दें कि कनिष्ठ सहायक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के लिए बागेश्वर में 04 व गरूड़ में 03 परीक्षा केद्र बनाये गए हैं। जिसमें जनपद के 2589 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन समेत सैक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
परीक्षा अवधि के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा-163 रहेगी प्रभावी
Rudraprayag News: 19 जनवरी (रविवार) को कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों पर चयन हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा को निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर उक्त परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी। इस अवधि में परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित होने पर निषिद्ध किया जाता है। परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा परीक्षा केंद्रों के निकट बिना अनुमति आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हॉकी, स्टिक खुखरी, तलवार, कोई तेज धार वाला शस्त्र आदि प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित होनी है उनमें अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर काॅलेज नगरासू, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा, एमजीजीएसवीएम इंटर काॅलेज बेलनी, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा एवं श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी शामिल हैं। बताया कि परीक्षा को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी तथा उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें