उत्तराखंड: यहां पहाड़ी से गिरा पत्थर , तीर्थयात्री की दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में संगम बाजार के समीप पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की दर्दनाक मौत हो गई है ,शव को कोतवाली पुलिस द्वारा 1 घंटे बाद अस्पताल भेजा गया।
आपको बताते चलें रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम बाजार के निकट एक तीर्थयात्री के सिर में पत्थर गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है इस व्यक्ति की पहचान अंकुर अवस्थी पुत्र सुधीर अवस्थी उम्र 27 वर्ष कानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
स्थानीय निवासी अशोक चौधरी ने बताया कि यह इस वर्ष की दूसरी घटना है जब संगम बाजार के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीर्थ यात्री की मौत हुई है। उन्होंने कहा घटना के 1 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा शव को सड़क से उठाया नहीं गया जिस कारण लावारिस की तरह यह तो पड़ा रहा जबकि आधा घंटा से भी अधिक समय तक पत्थर गिरने से क्षत-विक्षत हो रखें सर का भयावह दृश्य देखकर आने जाने वाले मुसाफिर घबरा रहे थे उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा शव के ऊपर कपड़ा डाला गया लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम 108 सेवा समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद भी मुख्यालय में पुलिस का समय पर न पहुंचना और शव को ना उठाया जाना बेहद गंभीर चिंताजनक बताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें