उत्तराखंड- यहां काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
- ग्रामीणों ने की पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद से दुखद खबर सामने आई है यहां पाबौ विकासखंड अंतर्गत काफल लेने गई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ग्रामीण आक्रोशित हैं लोगों ने मृतक महिला के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक रविवार सांय पाबौ विकासखंड अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया , बताया जा रहा है कि शाम के समय दो महिलाएं गांव के पास के जंगल में काफल तोड़ने गयी थी ,काफल तोड़ने के बाद जब दोनों महिला जंगल से घर आ रहीं थी उसी दौरान सुषमा देवी (46)पत्नी हरि सिंह रावत पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरी महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद महिला द्वारा अन्य लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा गुलदार ने सुषमा देवी को मौत के घाट उतार दिया ।
ग्राम प्रधान पाबो हरेंद्र सिंह कोली ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत पहुंचे और उनके द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गया है, इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है तथा पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है लोगों ने मृतक सुषमा के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है।
इधर वन विभाग ने गुलदार की निगरानी के लिए शिकारी जॉय हुकिल से संपर्क करने के साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें