उत्तराखंड: राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार , पढ़िए अगले तीन मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है राज्य के तमाम पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में बादल मंडराने लगे हैं
कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं। हिमालयी क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है और जल स्रोत जम गए हैं। इधर, देहरादून समेत आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ हैं, लेकिन अधिकतम तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल राज्य में मौसम सर्द बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने के कारण 28 दिसंबर तक राज्य में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
पूर्वानुमान के मुताबिक आज 26 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है अधिकांश इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
27 दिसंबर को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान है। बर्फबारी भी हो सकती है। 28 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें