उत्तराखंड: यहां निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा ,दो लोग दबे

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम , चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में दो श्रमिक दब गए सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार को पीलीभीत रोड पर निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया जिसमें 2 मजदूर फंस गए। लेंटर गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 की गाड़ी भी घायलों को लेने घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन के अंदर जाकर लेंटर के गिरे हुए मलबे में फंसे दोनों मजदूरों को निकालने के प्रयास किए गए। जिसमें मलबे में फंसे हुए दोनों लोगों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें स्वास्थ सेवा 108 के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

वही मौके पर पहुंचे खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिर गया है जिस पर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है दोनों को मलबे के नीचे से निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है बुधवार को पीलीभीत रोड पर हनुमान मंदिर के सामने ललित जोशी की निर्माणाधीन दुकान में लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था लेंटर का कार्य अंतिम चरण पर था इसी दौरान देर शाम यह हादसा घटित हुआ। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है । वहीं ठेकेदार का कहना है कि बारिश के चलते लेंटर गिरने की घटना हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें