उत्तराखंड: यहां गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक व्याप्त है, आदमखोर गुलदार आए दिन ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है।

इसी बीच पौड़ी गढ़वाल जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां द्वारीखाल विकासखंड के किनसुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बागी गांव में उपप्रधान यशवंत सिंह के पुत्र पृथ्वी चंद उम्र 28 वर्ष को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर व आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती सांय पृथ्वी चंद घर को वापस आ रहे थे कि घात लगा कर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, तथा उसे खींचता हुआ जंगल की ओर ले गया।
देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी ढूंढ खोज जिसका शव जंगल की झाड़ियों में बरामद हुआ।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया, ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें