उत्तराखंड – शासन ने इस विभाग में किए अधिकारियों के बंपर तबादले , देखें
Dehradun News: उत्तराखंड शासन ने वन महकमे में 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, वन विभाग के विभिन्न प्रभागों तथा कार्यालय में राज्य वन सेवा के अंतर्गत स्वीकृत सहायक वन संरक्षक के पद रिक्त होने के दृष्टिगत सहायक वन संरक्षकों प्रभारी वन संरक्षकों को तैनाती दी है।
शासन द्वारा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें सहायक वन संरक्षक प्रशांत हिन्दवान को राजाजी टाइगर रिजर्व से हटाते हुए भूमि संरक्षण वन विभाग लैंसडाउन की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश नेगी को कालागढ़ टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया है। सुधीर कुमार को लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार से टोंस वन प्रभाग पुरोला भेजा गया है प्रदीप कुमार को तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी से चंपावत वन प्रभाग भेजा गया है। वहीं भोपाल सिंह बिष्ट बागेश्वर से अल्मोड़ा भेजे गए हैं विजय सैनी पुरोला से वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून अटैच किये गये हैं। जगमोहन सिंह रावत अल्मोड़ा से लैंसडाउन भेजे गए नेहा चौधरी चंपावत से तराई पूर्वी वन प्रभाग भेजी गई हैं। राजकुमार प्रभारी सहायक वन संरक्षक को नैनीताल से तराई पश्चिमी वन प्रभाग भेजा गया पूनम कैंथोला को गढ़वाल वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें