उत्तराखंड: पहाड़ में बारिश का कहर, मकान ध्वस्त- पति पत्नी और बेटा जिंदा दफन
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां भारी बारिश के चलते एक मकान जमींदोज हो गया, घटना में पति-पत्नी और एक बच्चे की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मलबे में कई मवेशियों के दबे होने की भी सूचना है। सूचना पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है।

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के सुमगढ़ में देर रात बारिश के बाद मकान टूटने से लाॅकडाउन में गांव लौटे प्रवासी उसकी पत्नी और बेटा की मौत हो गई। दूसरे कमरे में सो रहे दूसरे बेटे और पिता बच गए। राजस्व विभाग के साथ ही प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील के सुमगढ़ गांव का अपावन तोक में शनिवार देर रात बारिश के चलते प्रताप सिंह का मकान ध्वस्त हो गया। घर के भीतर पांच लोग सोए हुए थे। कुछ समय पहले कोरोना महामारी के बाद गांव वापस लौटे प्रताप सिंह के पुत्र गोविन्द , उनकी पत्नी खष्टी देवी और एक माह का पुत्र हिमांशु जिंदा दफन हो गए। गोविंद का बडा़ बेटा दादा के साथ दूसरे कमरे में सोया था, वह दोनों बच गए।
देर रात सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य जारी है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय ग्रामीण भी जुटे हुए हैं विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें