उत्तराखंड- मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत नानकमत्ता से दुखद खबर सामने आई है यहां मधुमक्खियों के झुंड के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है मृतक अपनी बेटी के विवाह के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए गए हुए थे।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक यहां नानकमत्ता के बंगाली कालोनी निवासी एक व्यक्ति की मधुमक्खियों के हमले की वजह से मौत हो गई। वे अपने रिश्तेदार के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर अपनी बेटी के विवाह के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए निकले थे। उनकी बेटी का विवाह चार दिन बाद है। दुल्हन के पिता की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी निवासी राजन अपने रिश्तेदार विपुल मंडल के साथ शक्तिफार्म क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए निकले थे। वापसी में पालघर के पास उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में राजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया गया है कि रास्ते से गुजर रहे एक अध्यापक ने उन्हें अपने वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन राजन ने चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। राजन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं छोटी बेटी की शादी होनी थी।
मधुमक्खियों का डंक होता है जहरीला
मधुमक्खियों का शहद जितना मीठा होता है, डंक उतना ही जहरीला होता है। डंक मारने पर शरीर में फार्मिक अम्ल होता है। अगर अधिक संख्या में मधुमक्खियां हमला करती है तो इंसानी शरीर में बड़ी मात्रा में फार्मिक अम्ल प्रवेश कर जाता है। इससे असहनीय पीड़ा होती है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सुनील मधवार का कहना है कि मधुमक्खियों के डंक में ऐसा जहर होता है, जिससे शरीर में संक्रमण हो जाता है। यह अंगों को प्रभावित करता है। रक्तचाप कम हो जाता है। हृदयाघात से मौत की आशंका बढ़ जाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें