उत्तराखंड- यहां नदी में मिले तीन किशोरों के शव, परिजनों में मचा कोहराम
तीन दिन से लापता थे तीनों किशोर एसडीआरएफ द्वारा चलाया जा रहा था सर्च अभियान , नदी से बरामद हुए शव
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है कोटद्वार के मोहल्ला गोविंद नगर से पिछले तीन दिन से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव SDRF ने सोमवार को खोह नदी में बरामद किए हैं। सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे वन विभाग से मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस -एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए।
साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया के नीचे से उनकी स्कूटी भी बरामद की। माना जा रहा है कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों युवक स्कूटी समेत पुल से नीचे जा गिरे। 10 सितंबर को हुई बारिश से स्कूटी भी पुल के ठीक नीचे आ गई होगी और तीनों युवकों के शव नदी के तेज बहाव में मौके से करीब 100 मीटर दूर रह गए। घटना से मृतक किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गोविंदनगर निवासी तीन किशोर शुक्रवार सुबह से लापता हो गए थे। शुक्रवार सुबह कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। पुलिस के साथ ही स्थानीय जन भी तीनों की तलाश में जुटे रहे।
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गोविंदनगर निवासी आर्यन, नमो व दीपक एक स्कूटी से निकले। लेकिन, शाम तक घर वापस नहीं लौटे। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाल तीनों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास नदी के किनारे देखा गया था। जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर उनकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की सहायता मांगी गई।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर SDRF टीम द्वारा नदी किनारे संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
आज प्रातः SDRF टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे।
SDRF टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतकों के विवरण:-
- आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार।
- दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनोर।
- नमो छेत्री पुत्र संजीव कुमार15 वर्ष, गोविंद नगर कोटद्वार।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
आरक्षी विकास रमोला
आरक्षी दीपक नेगी
चालक नरेंद्र रावत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें