Uttarakhand: पहाड़ की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक , विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुई मानसी
Uttarakhand News: पहाड़ की बेटियां लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। अब उत्तराखंड की उड़न गर्ल चमोली की मानसी नेगी ने नादयाड गुजरात में चल रही बीसवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की दस किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
बता दे कि मानसी ने इसके साथ ही कोलम्बिया में एक से 6 अगस्त तक होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पिनयनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शनिवार की सुबह सम्पन्न हुई है।
मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है। वह वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी है। वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें