Uttarakhand: इस फैंसी वाहन नंबर की सबसे बड़ी बोली इतने लाख में बिका , प्रतिभागी सम्मानित

Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर वीआईपी नंबर को लेकर बड़ा क्रेज देखने को मिला है। हाल ही में हुए ऑनलाइन ऑक्शन में ‘0001’ नंबर की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी, जो 13 लाख 77 हजार रुपये में जीटीएम बिल्डर एंड प्रमोटर्स ने हासिल किया है। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी बोली गई वीआईपी नंबर प्लेट है। इस खास नंबर को वॉल्वो बस के लिए खरीदा गया है। जीटीएम कंपनी ने वॉल्वो के लिए खरीदा है। उनके निदेशक नितिन कपूर को सम्मानित किया गया। जबकि 0009 नंबर थार वाहन के लिए विपिन ने खरीदा है।
रिकॉर्डतोड़ बोली लगाने वाले प्रतिभागी सम्मानित
देहरादून स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आयोजित ऑनलाइन फैंसी नंबरों की नीलामी में रिकॉर्डतोड़ बोली लगाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नीलामी में UK07HC0001 नंबर के लिए एक बोलीदाता ने ₹13,77,000 की अब तक की सबसे अधिक राशि जमा कर राज्य के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, UK07HC0009 नंबर के लिए भी ₹3,95,000 की प्रभावशाली बोली लगाई गई। राज्य सरकार द्वारा इस पहल को फैंसी नंबरों के प्रति बढ़ते रुझान और पारदर्शी व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है, जिससे एक ओर जहां राजस्व को नई ऊंचाई मिली है, वहीं दूसरी ओर आमजन में भी इस प्रकार की नीलामी के प्रति रुचि बढ़ी है।
वीआईपी नंबर की कीमत
आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचसी) सीरीज कुल 25 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई। इस सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपये में बिका। तीसरे स्थान पर 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 0005 रहा, जो तीन लाख पांच हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपये में बिका। इसके अलावा 9999 नंबर एक लाख आठ हजार रुपये, 7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपये, 8888 नंबर 96 हजार रुपये में बिका।
इसी तरह से 0999 नंबर 95 हजार रुपये, 0004 नंबर 57 हजार रुपये जबकि 0011 नंबर 53 हजार रुपये में बिका है। वहीं 0008 नंबर 42 हजार रुपये व 5555 नंबर 40 हजार रुपये में बिका। शेष नंबर 11 हजार से 39 हजार रुपये के बीच बिके। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें